बाढ़: बाढ़ के राणाबीघा निवासी ज्ञानती देवी की सड़क दुर्घटना में मौत, अनुमंडलीय अस्पताल में हुआ पोस्टमार्टम
Barh, Patna | May 17, 2025 बाढ़ के राणाबीघा निवासी ज्ञानती देवी की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी। जिसके बाद पुलिस द्वारा शव को अपने कब्जे में लेकर बाढ़ के अनुमंडलीय अस्पताल में शाम लगभग 6 बजे पोस्टमार्टम कराया गया। राणाबीघा के स्थानीय एक व्यक्ति ने बताया कि ज्ञानती देवी अपने पुत्रवधु और पौत्र के साथ पटना से लौटने के क्रम में करजान के पास फोरलेन पर तीन गाड़ियों में भिड़ंत हो गई थी।