नगर निगम उत्तर वार्ड संख्या 31 में नगर निगम द्वारा एनकेप योजना के तहत सीसी सड़क के कार्य का शुभारंभ आज बुधवार दोपहर करीब 12:30 बजे शहर विधायक अतुल भंसाली ने किया। इस योजना के तहत 75 लाख रुपए की विभिन्न सड़कों का निर्माण करवाया जाएगा। जिसमें दफ्तरियो की गली, गाय गली, व्यापारियों का मोहल्ला, छोटी चेतानियों की गली, बड़ी चेतानियों की गली में सड़क निर्माण होगा।