हर्रई: तुईयापानी के पास सवारी बस अनियंत्रित होकर गड्ढे में घुसी, सभी यात्री सुरक्षित, पुलिस मौके पर
हर्राई थाना अंतर्गत ग्राम तुईयापानी के पास सांई राम ट्रेवल्स की एक सवारी बस सोमवार की शाम 5:00 बजे एक गड्ढे में अनियंत्रित होकर जा घुसी । गनीमत रही सभी यात्री सुरक्षित रहे । सूचना लगते ही मौके पर पुलिस पहुंची।