बरकागाँव: बड़का#गांव में काली पूजा समिति का किया गया गठन भव्य तरीके से मनाया जाएगा काली पूजा
बड़कागांव के काली मंदिर के प्रांगण में काली पूजा एवं दीपावली पर्व मनाने को लेकर काली पूजा समिति की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता कांग्रेस नेता सह काली मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष रामसेवक सोनी एवं संचालन पंचायत समिति सदस्य रितेश ठाकुर ने किया।मुख्य अतिथि पूर्व विधायक लोकनाथ महतो ने काली पूजा दीपावली पर्व सोहराब पर्व शांति एवं भाईचारगी पूर्वक मनाने की अपील किया