कृषि उपज मंडी में धान की आवक बढ़ने लगी है। किसानों द्वारा लाई जा रही उपज की नीलामी भी तेज हो गई है। शनिवार को करीब 1 बजे हुई नीलामी में 1718 किस्म की धान ने सबसे अधिक रु3400 प्रति क्विंटल के मान से बिकी। मंडी में खरीदी शुरू होते ही नर्मदापुरम सहित आसपास के गांवों के किसान ट्रैक्टर–ट्रॉलियों में भरकर अपनी धान की उपज लेकर पहुँचे।