जवाली: पौंग बैटलेंड में प्रवासी पक्षियों पर हो रहे अत्याचार का वायरल वीडियो पर्यावरण प्रेमी ने भेजा माननीय उच्च न्यायालय को
Jawali, Kangra | Nov 29, 2025 पौंग बैटलेंड में प्रवासी पक्षियों पर हो रहे अत्याचार के वायरल वीडियो को पर्यावरण प्रेमी मिलखी राम शर्मा ने माननीय उच्च न्यायलय को भेज दिया है. इसी मुद्दे पर शनिवार दोपहर बाद एक बजे वीडियो व्यान जारी कर पर्यावरण प्रेमी ने बताया पौंग बैटलेंड में इन दोनों हजारों किलोमीटर का सफर तय कर लाखो की संख्या में प्रबासी पक्षी पौंग बैटलेंड पहुंचते हैं.