SDMसंकल्प गौतम की अध्यक्षता में मंगलवार को मंदिर पार्किंग से चौबीन चौक तक विभिन्न विभागों के साथ संयुक्त निरीक्षण किया गया।निरीक्षण में राजस्व विभाग,नप,पुलिस विभाग,लोक निर्माण विभाग,परिवहन विभाग एवंNHAI के अधिकारी मौजूद रहे।इस दौरान SDM ने क्षेत्र में बढ़ते यातायात दबाव,अनियंत्रित पार्किंग,अतिक्रमण तथा यात्रियों और दुकानदारों की समस्याओं का मूल्यांकन किया।