12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद की जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। राष्ट्रीय युवा दिवस से एक दिन पूर्व यानी आज रविवार को दोपहर 2 बजे के करीब दुमका में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) द्वारा शोभा यात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा रसिकपुर से शुरू होकर विवेकानंद चौक तक पहुंची, जिसमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं व युवाओं ने भाग लिया।