नौगावां सादात: नौगांवा थाना क्षेत्र में किसान के घर में घुसे तेंदुए ने किया बछड़े का शिकार
नौगावां सादात क्षेत्र में बनी तेंदुए की दहशत बरकरार है। बीते एक सप्ताह में चार बार जंगल में दिख चुका तेंदुआ अब आबादी के करीब पहुंच चुका है। तेंदुए ने अब गांव चंद्रकुटी की मंढैया के एक घर में घुसकर गाय के बछड़े का शिकार कर लिया हालांकि ग्रामीणों के शोर मचाने पर तेंदुआ जंगल की तरफ भाग गया। आबादी के बीच तेंदुए की दस्तक से लोगों में डर का माहौल बना है।