माघ मेला में दो बंदरों के साथ आई मंजू अघोरी दोनों बंदरों का आधार कार्ड बनवाने की सीएम योगी आदित्यनाथ से मांग की माघ मेला क्षेत्र के अक्षय वट मार्ग पर बैठी अघोरी महिला अपने दोनों बंदरों को बाकयदा बच्चों की तरह तैयार करती है ।और बच्चों की तरह ही रखरखाव एवं पालन करती है ।अघोरी महिला का कहना है कि यही दोनों हमारे बच्चे हैं जो हमेशा मेरे साथ रहते हैं