शाहगंज: रामनगर गांव में लोहे की खिड़की से दबकर एक बालक की मौत
जौनपुर के खुटहन थाना क्षेत्र के रामनगर गांव में रविवार की सुबह करीब 10 बजे निर्माणाधीन मकान के पास रखी लोहे की खिड़की के नीचे दबकर एक अबोध बालक की मौत हो गई। रोते बिलखते स्वजनों ने शव का अंतिम संस्कार पिलकिछा घाट पर कर दिया। आपको बता दें कि गांव निवासी राजू निषाद गृह निर्माण करा रहे हैं।