मुसाबनी थाना क्षेत्र में शुक्रवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे ने तीन परिवारों की खुशियां उजाड़ दीं। मुसाबनी–हाता मुख्य सड़क पर यूनियन बैंक के समीप सड़क किनारे खड़े एक खराब हाइवा (डंपर) से स्कूटी की जोरदार टक्कर हो गई। इस भीषण दुर्घटना में स्कूटी पर सवार चार युवकों में से तीन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।