केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो द्वारा बेगू उपखंड क्षेत्र के बिछोर में शनिवार दोपहर दो बजे कृषि ड्रोन का प्रदर्शन किया गया।इस मौके पर केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो के उप नारकोटिक्स आयुक्त नरेश बुंदेल कोटा के साथ साथ आईसीएआर राष्ट्रीय बीजीय मसाला अनुसंधान केंद्र अजमेर के एक्सपर्ट मौजूद रहे। अफीम की खेती करने वाले बेगू पारसोली दुगार नाल तेजपुर के किसान मौजूद रहे।