जनपद के महोली थाना क्षेत्र के मकडेरा गांव में गेहूं के खेत में कीटनाशक दवाओँ का छिड़काव करते समय युवक सन्दिग्ध अवस्था में बेहोश हो गया था। परिवार वाले युवक को हालत बिगड़ने के कारण स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे थे, जहां डॉक्टरों ने इलाज के दौरान युवक को मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत हो जाने के बाद परिवार में मातम का माहौल है। पुलिस तहकीकात में जुटी है।