नारायणबगड़ प्रखंड के ग्राम सभा रैंस में बिक रही शराब के खिलाफ महिला मंगल दल एवं युवक मंगल दल रैंस मुखर हो गया है। ग्रामीणों ने आज गांव में शराबबंदी को लेकर एक विशाल रैली निकालकर उप जिलाअधिकारी थराली एवं थानाध्यक्ष धारली को ज्ञापन सौंपा है,ज्ञापन में गांव में बिक रही शराब के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। गांव में शराब कैसे पहुंच रही है,जांच होनी चाहिए।।