सिधौली: मोटरसाइकिल और साइकिल की टक्कर में युवक हुआ घायल जिला अस्पताल रेफर
#सड़क_हादसा #accident #सिधौली
सिधौली-बिसवां मार्ग पर एक सड़क हादसे में साइकिल सवार युवक घायल हो गया। घटना बहादुरपुर मोहल्ले के पास हुई। पूरनपुर सिधौली निवासी सुमित पुत्र प्रताप साइकिल से सिधौली की ओर जा रहा था। इसी दौरान एक मोटरसाइकिल से उसकी साइकिल टकरा गई।