जनपद हाथरस की सदर कोतवाली क्षेत्र के माया टाकीज से आगे रेलवे फाटक के पास मुरलीधर कालोनी के दर्जनों लोगों एकत्रित होकर अपनी समस्याओं को लेकर बिजली विभाग के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया है। मुरलीधर कालोनी के लोगों ने बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। स्थानीय लोगों की मांग के बाद से बाद बिजली विभाग के लोगों ने कॉलोनी की लाइट काट दी।