हरदोई: बहन के यहां आए भाई का पड़ोसी गांव अहमदी में आम के पेड़ में दुपट्टे के फंदे से लटका मिला, पुलिस ने कराया पोस्टमार्टम
Hardoi, Hardoi | Nov 22, 2025 हरियावां थाना क्षेत्र के हिंगुआपुर बहन के यहां आए भाई का शव शुक्रवार की देर शाम पड़ोसी गांव अहमदी में आम के पेड़ में दुपट्टे के फंदे से लटका मिला। युवक 20 नवंबर को मेला देखने के लिए घर से निकला था। मौत की वजह पर परिजन चुप्पी साधे रहे।जानकारी के मुताबिक कोतवाली देहात कोतवाली क्षेत्र के भगवतीपुर निवासी गुलशन खेती की देखभाल करता था।