रामसर: गडालियों का तला स्कूल में 330 स्टूडेंट्स के लिए डिजिटल क्लास रूम, लेकिन अंग्रेजी और गणित के टीचर नहीं
Ramsar, Barmer | Nov 17, 2025 रामसर क्षेत्र के गडालियों का तला स्थित राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शिक्षा का स्तर तकनीक के साथ तेजी से आगे बढ़ रहा है, स्कूल में स्थापित स्मार्ट बोर्ड और डिजिटल क्लासरूम व्यवस्था ने पढ़ाई के तरीके को पूरी तरह से बदल दिया गया है, वर्तमान में 330 विद्यार्थी इस डिजिटल व्यवस्था से लाभाविन्त हो रहे हैं, छात्र छटाएं अब पद्धति के साथ-साथ स्मार्ट बोर्ड के माध्