राजगढ़: राजगढ़ की पावन धरा पर जगमगाया अमनशाह माता मंदिर, भक्तों की आस्था से बढ़ती चमत्कारों की परंपरा
Rajgarh, Churu | Nov 24, 2025 मंदिर से जुड़े लोगों ने रविवार शाम 5 बजे बताया कि लंबोर बड़ी का अमनशाह माता मंदिर आज राजस्थान के प्रमुख दर्शनीय स्थलों में शुमार है। कहा जाता है कि यहां झोला चढ़ाने और धोक लगाने वाले हर भक्त की मनोकामना पूरी होती है। 74 में बने प्राचीन मंदिर का वर्ष 2007 में भव्य विस्तार किया गया, जिसमें शिव-पार्वती, हनुमान व भैरव देवस्थलों के साथ विशाल यज्ञशाला भी बनाई गई।