केशकाल वन मण्डल अंतगर्त वन परिक्षेत्र बड़ेडोंगर के उप-परिक्षेत्र देवगांव के फुनडेर में क्षेत्र में पदस्थ वनरक्षक योगेश कोमरा निवासी केशकाल हरापड़व की सड़क हादसे में मौत हो गई है। सड़क हादसा NH-30 कुलगाँव के पास हुआ। बताया जा रहा है गुरुवार की रात बाइक में सवार होकर योगेश कोमरा कांकेर से केशकाल आ रहा था।शुक्रवार को मृतक का केशकाल मे अंतिम संस्कार किया जाएगा।