पकड़ी दयाल: पकड़ीदयाल व सिसहनी में जनप्रतिनिधियों एवं समाजसेवियों ने 600 से अधिक असहाय बुजुर्गों के बीच किया कंबल का वितरण
पकड़ीदयाल व सिसहनी में 600 से अधिक असहाय-बुजुर्गों के बीच कंबल वितरण हाड़ कंपा देने वाली ठंड के बीच पकड़ीदयाल नगर पंचायत और सिसहनी पंचायत में जनप्रतिनिधियों व समाजसेवियों ने मानवीय संवेदना की मिसाल पेश की है। ठंड से बचाव को लेकर चलाए गए विशेष अभियान के तहत 600 से अधिक असहाय, गरीब एवं बुजुर्ग महिलाओं-पुरुषों के बीच कंबल का वितरण किया गया। p xxv