संधोल: धर्मपुर का 6 दिवसीय नलवाड़ व देव मेला विधिवत रूप से सम्पन्न, अतिरिक्त उपायुक्त मंडी रोहित राठौर ने किया समापन
Sandhol, Mandi | Apr 9, 2024 चार से नौ अप्रैल तक आयोजित 6 दिवसीय नलवाड़ एवं देवता मेला धर्मपुर का आज विधिवत समापन झंडा को ससम्मान उतार कर अतिरिक्त उपायुक्त मंडी रोहित राठौर ने एसडीएम को सौंपा। इससे पूर्व शीतला माता मंदिर में पूजा अर्चना तथा पगड़ी रस्म करने तथा 22 देवताओं को नजराने के रूप में ग्यारह हजार रूपये प्रत्येक प्रदान करने के उपरांत अतिरिक्त उपायुक ने जलेब में भाग लिया|