18 जनवरी, रविवार को टीटोर मंडल का मोलाडेम में विशाल हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। आयोजकों ने शनिवार को शाम लगभग सात बजे बताया कि इस सम्मेलन में मंडल क्षेत्र के गुपलिया, करीला धाम, फुटेरा, कानीखेड़ी , बनहाई, दमदमा चक्क सहित आसपास के ग्रामों के हिंदू भाई-बहन और सज्जन शक्ति को आमंत्रित किया गया है।