सहदेई बुजुर्ग: सहदेई बुजुर्ग प्रखंड का गनियारी गांव गंगा में समाहित, तेज कटाव से दर्जनों घर और भूखंड विलीन
सहदेई बुजुर्ग प्रखंड का गनियारी गांव इस समय गंगा नदी के तेज कटाव की चपेट में पूरी तरह खत्म होने के कगार पर पहुँच गया है।स्थानीय लोगों का कहना है कि गनियारी गांव लगभग पूरी तरह गंगा नदी में समा चुका है, और बची-खुची बस्तियों पर भी खतरा मंडरा रहा है। कटाव की रफ्तार इतनी तेज है कि लोग घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों की ओर पलायन करने को मजबूर हैं।