राऊ: सनातन नवरात्र महापर्व यज्ञ का समापन, हैदराबाद के विधायक व सांसद भी शामिल हुए
Rau, Indore | Oct 3, 2025 विआईपी परसपर नगर में आयोजित सनातन सिद्ध नवरात्र माह पंडल का समापन दशहरे के दिन हुआ इस अवसर पर इंदौर के सांसद शंकर लालवानी और हैदराबाद के विधायक की टी राजा ने गुरुवार दे रात एक बजे मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि यह बड़ा सौभाग्य की बात है की सनातन सिद्ध नवरात्र का माह पंडल गिनीज बुक ऑफ़ लंदन में दर्ज हुआ है जो कि विश्व रिकॉर्ड बना विश्व का सबसे बड़ा पंडाल