बोचहां: गरहाँ बुथ पर वैशाली लोकसभा मतदान के दिन औडाई के वर्तमान बिधायक सह पूर्व मंत्री रामसूरत कुमार और पूर्व प्रमुख ने डाले वोट
वैशाली लोक सभा चुनाव का मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ।जहाँ चाक चौबंद पुलिस सुरक्षा व्यवस्था मे बोचहाँ प्रखंड के सात पंचायतों के 56 बुथ पर 69.94 प्रतिशत वोट डाले गए।मामले की जानकारी निर्वाचन कोषांग ने दी।वही बोचहाँ प्रखंड क्षेत्र के गरहाँ बुथ नंबर 289 पर वैशाली लोक सभा चुनाव के मतदान केंद्र पर औडाई के वर्तमान बिधायक सह पूर्व मंत्री रामसूरत कुमार पहुंचे।