गुरुवार करीब 2:00 बजे पाकुड़ व्यवहार न्यायालय अंतर्गत कुटुंब न्यायालय में चल रहे हैं पारिवारिक विवाद मूल भरण पोषण वाद संख्या 281/ 2025 जो लंबे समय से विवाद के कारण दंपति अलग रह रहे थे। प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय रजनीकांत पाठक के निरंतर अथक प्रयास से इस विवाद को सफलतापूर्वक सुलझा लिया गया । दोनों पति पत्नी ने आपसी मतभेद को खत्म कर एक साथ रहने के लिए।