नासरीगंज: बिसैनी खुर्द गांव में प्रेम-प्रसंग मामले में जमकर मारपीट, एक महिला समेत सात लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज
नासरीगंज थाना क्षेत्र के बिसैनी खुर्द गांव के मुकेश कुमार सिंह ने प्रेम-प्रसंग मामले में घर में घुसकर लाठी एवं अन्य हथियारों के साथ मारपीट करने का प्राथमिक की दर्ज कराया है। जिसमें दर्ज प्राथमिकी में उन्होंने एक महिला समेत कुल सात लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराया है। थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर जांचोपरांत करवाई की जाएगी।