हुज़ूर: रीवा: बड़ी पुल से व्यंकट मार्ग पर लगा लंबा जाम, 1 घंटे तक ट्रैफिक पुलिस नहीं पहुंची
के प्रमुख मार्गों सहित चौराहों में ओवरबिज का निर्माण होने के बाद भी रीवा वासियों को जान की समस्या से आज भी निजात नहीं मिल रही है। शादियों के सीजन में तो इन दिनों शहर के प्रमुख मार्गों में वाहन पैदल चलते हुए रेगते नजर आते हैं। शनिवार की शाम एक बार फिर शहर के ही बड़ी पुल से लेकर वेंकट मार्ग में लंबा जाम देखने को मिला। जहां लोग घंटों जाम से जूझते नजर आए