आज शुक्रवार शाम 04 बजे चकिया विधायक कैलाश खरवार द्वारा जमसोती स्थित महुआ बाबा आश्रम मे वन वासियो मे कंबल का वितरण किया गया। इस दौरान विधायक ने कहा की इस ठण्ड भरे मौसम मे अपने व अपने परिवार का बचाव करें। गरीबो को ठण्ड से बचाने के लिये कंबल का वितरण किया जा रहा है। ताकि ठंड से लोगों को राहत मिल सके। इस अवसर पर तमाम क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे रहे।