हाथरस: तरफरा रोड पर कार्यक्रम में आतिशबाजी से दो किशोर झुलसे, गंभीर हालत में जिला अस्पताल में उपचार जारी, एक को रेफर किया गया
सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के तरफरा रोड पर बुधवार देर रात 10:30 बजे के लगभग आतिशबाजी के दौरान दो किशोर झूलस गए इनमें से एक किशोर की आंख में बारूद लगने से गंभीर चोट आई और खून बहने लगा और मौके पर अपरा तफरी मच गई जिसको हाथरस के जिला अस्पताल में परिजनों द्वारा लाया गया देर रात आंख का डॉक्टर ना मिलने से परिजन घायल को अस्पताल से रेफर कराकर प्राइवेट अस्पताल ले गए!