राजनगर सिद्दू कान्हु चौक पर आधी रात मे एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने सड़क पर बैठे पशुओं के झुंड को रौंद डाला,जिसमे 7 पशुओं की मौत हो गई,और तीन गंभीर रूप से घायल है,वहीं शनिवार की सुबह तक सड़क पर पशुओं के शव छत विछत पड़े रहे,करीब 9 बजे राजनगर थाना प्रभारी ,अंचलाधिकारी और प्रखंड विकास पदाधिकारी घटना स्थल पहुंचे, पशुओं के मालिक और ग्रामीणों ने पशुओं के शव को सड़क से हटाय