बदायूं के थाना उझानी क्षेत्र के दहेमू गांव के रहने वाली 60 वर्षीय मालादेवी पत्नी मोहन लाल अपनी नातिन के साथ रविवार एक बजे के आसपास उझानी में बाजार करने आयी थी। वह जब पुरानी अनाज मंडी पर खड़ी थी तभी साइकिल सवार बुजुर्ग महिला को टक्कर मारकर फरार हो गया। साइकिल की टक्कर मालादेवी घायल हो गयीं । घायल बुजुर्ग महिला को उझानी सीएचसी ले जाया गया।