घोसी: घोसी पुलिस ने हरिदासपुर गांव से चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा
थाना क्षेत्र के हरिदासपुर बूथ संख्या 220 पर हुए मारपीट के मामले में पुलिस ने घायल व्यक्ति अशोक शर्मा के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। हालांकि इस मामले में सूचक ने छ: लोगों को नामजद अभयुक्त बनाया गया है। इस मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करने के तत्काल बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है।