जखनिया: दुल्लहपुर में शातिर चोर ने सर्विस सेंटर से 23 हजार नगदी व 11 मोबाइल चोरी की, घटना सीसीटीवी में कैद
गाज़ीपुर के दुल्लहपुर थाना क्षेत्र में एक शातिर चोर ने बीती रात सर्विस सेंटर को निशाना बनाया। हेलमेट और दस्ताने पहनकर चोर ने रात लगभग 2 बजकर 15 मिनट पर सर्विस सेंटर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। शातिर चोर ने काउंटर से 23 हजार नगदी व 11 मोबाइल के डिब्बे पर हाथ साफ कर दिया।