झूंठा : धन के साथ धर्म की कमाई भी आवश्यक : आचार्यश्री महाश्रमण बुधवार शाम 5,बजे मिली जानकारी अनुसार रायपुर उपखंड क्षेत्र के,झूंठा में जैन श्वेताम्बर तेरापंथ धर्मसंघ के 11वें अनुशास्ता, अहिंसा यात्रा के प्रणेता युगप्रधान आचार्यश्री महाश्रमणजी ने कहा कि जीवन में धन की कमाई आवश्यक है, लेकिन धर्म की कमाई आत्मा के साथ आगे जाती है। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को धन क