कांडी प्रखण्ड क्षेत्र में पड़ रहे कड़ाके की ठंड को लेकर कांडी पुलिस ने गुरुवार को गरीबों व असहायों के बीच कम्बल , गर्म कपड़े व जूता चप्पल का वितरण किया। पुलिस निरीक्षक बृज कुमार व थाना प्रभारी मो असफाक आलम ने 130 कम्बल, 100 बच्चों के गर्म कपड़े, 50 स्वेटर, 50 शॉल एवं 100 जोड़ी जूत्ते चप्पल का वितरण किया। थाना प्रभारी ने बताया कि दो गाड़ियों में भरकर गर्म कपड़े