राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सोमवार को डीग जिले के एक दिवसीय दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने आस्था के प्रमुख केंद्र पूंछरी का लौठा पहुंचकर श्रीनाथ जी मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना की। मंदिर परिसर में मुख्यमंत्री ने पूरे विधि-विधान के साथ मुकुट मुखारविंद की तलहटी पर वस्त्र अर्पित किए और वैदिक मंत्रोच्चार के बीच गिरिराज जी की आरती उतारी।