बाराहाट: बभनगामा गांव में बिजली के करंट से युवक की दर्दनाक मौत, परिजनों में मचा कोहराम
Barahat, Banka | Nov 29, 2025 बभनगामा गांव में बिजली का करंट लगने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गयी। शनिवार सुबह करीब 10 बजे 29 वर्षीय अमरेन्द्र कुमार अपने कमरे में मोबाइल चार्ज करने के लिए चार्जर लगा रहा था। जब वह जमीन पर गिरा तो परिजन उसे बाराहाट अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद बांका सदर अस्पताल रेफर कर दिया। लेकिन बांका ले जाने के क्रम में ही उसकी मौत हो गयी।