औरंगाबाद: दिनभर नहीं निकली धूप, कांप उठा औरंगाबाद, जिला प्रशासन ने विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर जलवाए अलाव
लगातार शीतलहर का प्रकोप जारी है। तेज ठंडी हवा और घने कोहरे के कारण रविवार को भी दिनभर सूर्य के दर्शन नहीं हो सके. इससे ठंड में काफी वृद्धि दर्ज की गयी. इस भीषण ठंड का असर केवल इंसानों पर ही नहीं, बल्कि पशु-पक्षियों पर भी साफ तौर पर देखा जा रहा है. ठंड और शीतलहर की गंभीर स्थिति को देखते हुए औरंगाबाद जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है.