स्टेट हाईवे 61के मालियों के कृषि फार्म हाउस के पास मवेशी की चपेट में आने से जोजावर से पाली जा रहा एक बाइक सवार 3 गंभीर घायल हो गए , हादसे में जोजावर निवासी किशोर पूरी पुत्र नक्स एवं पुत्री मीनाक्षी घायल हो गए पुलिस ने राहगीरों की मदद से घायलों को राजकीय अस्पताल मारवाड़ जंक्शन पहुंचाया , चिकित्सक घायलों के उपचार में जुटे हैं।