रोहतक: रुड़की गांव के पास पकड़े गए चारों बदमाशों का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड, पूछताछ में खुलासा
Rohtak, Rohtak | Nov 19, 2025 रोहतक सीआईए-2 की टीम ने रुड़की गांव के पास से चार युवकों को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया था अब पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है चारों युवको का पुराना आपराधिक रिकार्ड रहा है आरोपी रोहन पर सात मामले दर्ज है तो ही दूसरे आरोपी अमन के पास एक देशी पिस्तौल बरामद हुई थी, आतिश के खिलाफ 2023 में हत्या के प्रयास के तहत सिविल लाइन थाने में मामला दर्ज है।