उतरौला: कोतवाली उतरौला क्षेत्र में अभियुक्त के कब्जे से बरामद हुआ अवैध तमंचा, अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल
उतरौला ( बलरामपुर) थाना को0 उतरौला क्षेत्रान्तर्गत अभियुक्त के कब्जे से अवैध तमंचा बरामद होने के संबंध में थाना को0 उतरौला पर मु0अ0सं0 742/2000 धारा- 25 आर्म्स एक्ट बनाम गैने धुनिया पुत्र मुनव्वर नि0 उपरहुला थाना को0 उतरौला पंजीकृत किया गया। जिसके अभियोग की विवेचना उ0नि0 राजकुमार राय द्वारा की गयी व आरोप पत्र मा0 न्यायालय प्रेषित किया गया। न्यायालय में