बिहपुर प्रखंड के हरियो के पास क्षेत्रीय विधायक सह सत्तारूढ़ दल के सचेतक इ. शैलेंद्र ने कोसी तटबंध पर बनने वाली सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इस मौके पर विधायक ने कहा कि बिहपुर पीएमजीएसवाई रोड सतीशनगर-जयरामपुर से हरियो कोसी त्रिमुहान एनएच 106 तक कुल पाच किलोमीटर मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना मद से चार करोड़ 52 लाख 320 रुपये से बनेगा। जो न सिर्फ..