अलाव तापते समय हुई दर्दनाक दुर्घटना में 5 माह की मासूम आराध्या की मौत हो गई। घटना विदिशा जिला की लटेरी तहसील के ग्राम निशोबर्री की है। गंभीर रूप से झुलसी बच्ची को रेफर कर गुना जिला अस्पताल लाया गया। परिजनों का आरोप है कि भर्ती प्रक्रिया में करीब एक घंटे की देरी हुई। बर्न वार्ड में भर्ती के कुछ देर बाद बच्ची ने दम तोड़ दिया।