फतेहाबाद: फतेहाबाद तहसील मुख्यालय पर एसडीएम ने बीएलओ के लिए बैठक ली, गणना पत्रको के डिजिटाइजेशन में धीमी प्रगति पर चर्चा
Fatehabad, Agra | Nov 20, 2025 एस आई आर अभियान को लेकर फतेहाबाद तहसील क्षेत्र में सभी बीएलओ को काम पर लगाया गया है। तथा सुपरवाइजर उनकी निगरानी कर रहे हैं। इस दौरान गणना प्रपत्र के काम में धीमी गति होने पर एसडीएम फतेहाबाद स्वाति शर्मा ने कड़ी नाराजगी जताते हुए बृहस्पतिवार को करीब 85 बीएलओ की एक बैठक तहसील सभागार में ली।