गोड्डा: गोड्डा में ठंड की ज़ोरदार वापसी, कोहरे ने दिलाई जनवरी की याद, दस दिन की धूप पर भारी पड़ी ठंड
Godda, Godda | Jan 31, 2026 गोड्डा में ठंड की ज़ोरदार वापसी, कोहरे ने फिर याद दिलाए जनवरी के शुरुआती दिन दस दिन की धूप पर भारी पड़ा कोहरा, बढ़ी ठंड से स्कूल बच्चे और आम लोग हुए परेशान आज गोड्डा शहर ने सुबह आंखें खोलीं तो लगा जैसे मौसम ने अचानक यू-टर्न ले लिया हो। लोग रोज़ की तरह नींद से उठे, चाय की उम्मीद में दरवाजा खोला और सामने वही पुराना जाना-पहचाना नज़ारा—घना कोहरा। ऐसा लगा मानो