कस्बा वैर के नयावास में होकर क्रेशर जोन को आने जाने वाले ओवरलोड वाहन से बिजली का तार टूट कर अचानक गिर गया। जिससे आसपास के लोगों में अफरा तफरी मच गई। जिसकी सूचना बिजली विभाग को दी और बिजली सप्लाई बंद कराई। गनीमत रही इस तार की चपेट में कोई नहीं आया नहीं तो बड़ा हादसा भी घटित हो सकता था। यह जानकारी रविवार दोपहर 3:00 बजे मिली।