हुसैनाबाद: हुसैनाबाद में दर्दनाक सड़क हादसे में 23 वर्षीय युवक की मौत, घर लौटते समय बुझा चिराग
हुसैनाबाद प्रखंड के दंगवार ओपी क्षेत्र अंतर्गत पोखराही गांव के समीप सोमवार की देर शाम एक भीषण सड़क दुर्घटना में 23 वर्षीय युवक की जान चली गई। मृतक की पहचान दंगवार गांव निवासी रंजीत कुमार सिंह के रूप में की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रंजीत जपला की ओर से अपने घर दंगवार लौट रहा था। इसी दौरान जपला–दंगवार मुख्य सड़क पर पोखराही गांव के पास उसकी बाइक ..